Saturday, October 20, 2012

वज़ाहत, पालीवाल और पल्लव को पुरस्कार !


आचार्य निरंजननाथ स्मृति सेवा संस्थान के सहयोग से साहित्यिक पत्रिका संबोधन के माध्यम से प्रति वर्ष दिया जाने वाला 'आचार्य निरंजननाथ सम्मान' हिन्दी के विख्यात साहित्यकार डॉ. असग़र वजाहत को प्रदान किया जाएगा। सम्मान समिति के संयोजक और संबोधन के सम्पादक क़मर मेवाड़ी के अनुसार 14 वाँ आचार्य निरंजननाथ सम्मान डॉ असग़र वजाहत,दिल्ली को उनकी कथा कृति 'मैं हिन्दू हूँ' पर इक्यावन हजार (51,000/-) रुपये, हिन्दी के युवा आलोचक पल्लव,चित्तौड़गढ़ को दूसरा प्रथम प्रकाशित कृति सम्मान उनके आलचना निबंध संग्रह 'कहानी का लोकतंत्र' पर ग्यारह हजार (11,000/-) रुपये तथा प्रो सूरज पालीवाल, जोधपुर को उनके समग्र साहित्यिक अवदान पर विशिष्ट साहित्यकार सम्मान ग्यारह हजार (11,000/-) रुपये के साथ शाल,श्रीफल,प्रशस्ति पात्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

आयोजक और लेखकों का धन्यवाद

No comments:

Post a Comment