शोध-दिशा
देश की एक ऐसी त्रैमासिक पत्रिका है, जो निरंतर नए प्रयोग करती रहती है.
पिछली बार जब पत्रिका का एक विशेषांक ‘माँ’ पर प्रकाशित हुआ था, तब पाठकों
ने उसका भरपूर स्वागत किया था। अब पत्रिका का एक विशेष अंक ‘पिता’ पर केंद्रित
है । आप पिता पर आधारित अपनी कविता अथवा कहानी यथाशीघ्र उन्हें भेज सकते
हैं ताकि वह दिसंबर अंक को ‘पिता’ को समर्पित कर सकें ।
संपर्क
डॉ. गिरिराजशरण अग्रवाल
संपादक शोध दिशा
16 साहित्य विहार, बिजनौर उ.प्र.
07838090732
shodhdisha@gmail.com

No comments:
Post a Comment