Friday, October 2, 2020

मैं खुद से मिलने जाता हूँ

मैं खुद से मिलने जाता हूँ
मैं खुद को ढूढ़ के लाता हूँ
मैं खुद से मिलने जाता हूँ

दुर्जम वन के अंधियारे में
धरती से दूर किनारे में
मैं खुद का पीछा करता हूँ
निर्जन मन के गलियारे में

कुछ खोता हूँ कुछ पाता हूँ
मैं खुद से मिलने जाता हूँ

कुछ साथ नही कुछ सोच नही
आशाओं का बोझ नही
दिल सीसे सा लाता हूँ
भावों का कोई खरोंच नही

फिर से सीसा चमकाता हूँ
मैं खुद से मिलने आता हूँ

नागफनी या बरगद हो
बड़ा हो या बौना कद हो
अंतर्मन की पर्तें खोलूं
हो गरल कहीं या कुछ मद हो

मद गरल वहीं खो आता हूँ
मैं खुद से मिलने जाता हूँ

जब खुद को खुद में पाता हूँ
तब ही मैं वापस मैं आता हूँ
मैं खुद से मिलने जाता हूँ 
मैं खुद से मिलने जाता हूँ

राजेश कुमार श्रीवास्तव

No comments:

Post a Comment