गर , चाहते हो तुम भी गुजारना हसीं बुढ़ापा !
छोड़ो दुनियादारी, मत खोयो कभी अपना आपा !!
ना देना भूले से भी किसी को उपदेश
और ना ही देना , बिन माँगी सलाह !
रहो अपने ही घर में, बन कर मेहमान,
चुन ही लेंगे सब अपनी-अपनी राह !!
नहीं मानता जब कोई, तेरी बात !
क्यों बैठे सोचा करता,यूँ पूरी रात !!
भले, आज लगती हो तेरी बातें उनको बकवास !
सुनने में भी नहीं आती वो, किसी को कुछ रास !!
अनुभवों क़े बोल वैसे भी पहले लगते ही है, कडवे !
पड़ती है जब एक बार, हसीं लगते तब अपने दड्बें !!
वक़्त क़े साथ-साथ वो भी, कभी तो सुधर जायेंगे !
आयेंगे लौट कर यहीं, वरना फिर किधर जायेंगे !!
- दिनेश मिश्र
छोड़ो दुनियादारी, मत खोयो कभी अपना आपा !!
ना देना भूले से भी किसी को उपदेश
और ना ही देना , बिन माँगी सलाह !
रहो अपने ही घर में, बन कर मेहमान,
चुन ही लेंगे सब अपनी-अपनी राह !!
नहीं मानता जब कोई, तेरी बात !
क्यों बैठे सोचा करता,यूँ पूरी रात !!
भले, आज लगती हो तेरी बातें उनको बकवास !
सुनने में भी नहीं आती वो, किसी को कुछ रास !!
अनुभवों क़े बोल वैसे भी पहले लगते ही है, कडवे !
पड़ती है जब एक बार, हसीं लगते तब अपने दड्बें !!
वक़्त क़े साथ-साथ वो भी, कभी तो सुधर जायेंगे !
आयेंगे लौट कर यहीं, वरना फिर किधर जायेंगे !!
- दिनेश मिश्र
No comments:
Post a Comment