पर कहते हैं मन जीवित रहता है
शरीर के भी बाद शायद मन-आत्मा
एक ही होतें होंगे .
जब तक मन जीवित है तब तक
तेरे होने का अहसास दिलाता रहेगा
तेरे होने का सन्देश कहीं से भी सही
आता रहेगा .
चलो कोई माने न माने पर
मैं हूँ जरूर -
कहाँ हूँ ये अभी ढूँढना पड़ेगा
तुम्हे कहीं मिल जाऊं मैं यूं ही आते जाते
तो ऐ दोस्त मुझे
तुरंत खबर करना
मुझे इन्तजार रहेगा ।
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
शरीर के भी बाद शायद मन-आत्मा
एक ही होतें होंगे .
जब तक मन जीवित है तब तक
तेरे होने का अहसास दिलाता रहेगा
तेरे होने का सन्देश कहीं से भी सही
आता रहेगा .
चलो कोई माने न माने पर
मैं हूँ जरूर -
कहाँ हूँ ये अभी ढूँढना पड़ेगा
तुम्हे कहीं मिल जाऊं मैं यूं ही आते जाते
तो ऐ दोस्त मुझे
तुरंत खबर करना
मुझे इन्तजार रहेगा ।
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
No comments:
Post a Comment