चल उठ तुझे सफल होना है
बहुत हंस चुके लोग तुम पर
सीखा भी तो सिर्फ ठोकरोँ से टकराकर
गलतियां तो सब करते हैँ
तुझे दुसरे की गलतियोँ को भी ढोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
खुद कर जयघोष विजय का
प्रत्यक्ष बन प्रमाण अजय का
खड़े रहकर डटना है सबसे
आगे
अब पीछे खड़े होकर नही रोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
जो दुसरोँ ने जीता वो तेरी जीत नही
दुसरोँ के कंधे का इस्तेमाल बहादुरोँ की रीत नहीँ
अंतिम शंखनाद पे यदि तुम्हारा नाम न हो
तो ये तुम्हारी मुकम्मल जीत नहीँ
पास आई हुयी हर हार को सिरे से खोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
<अमित मिश्रा>
बहुत हंस चुके लोग तुम पर
सीखा भी तो सिर्फ ठोकरोँ से टकराकर
गलतियां तो सब करते हैँ
तुझे दुसरे की गलतियोँ को भी ढोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
खुद कर जयघोष विजय का
प्रत्यक्ष बन प्रमाण अजय का
खड़े रहकर डटना है सबसे
आगे
अब पीछे खड़े होकर नही रोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
जो दुसरोँ ने जीता वो तेरी जीत नही
दुसरोँ के कंधे का इस्तेमाल बहादुरोँ की रीत नहीँ
अंतिम शंखनाद पे यदि तुम्हारा नाम न हो
तो ये तुम्हारी मुकम्मल जीत नहीँ
पास आई हुयी हर हार को सिरे से खोना है
चल उठ तुझे सफल होना है।
<अमित मिश्रा>
No comments:
Post a Comment