अवाम और हुक्मरान
दोनों खुश हैं .
अन्ना अपने घर गए -
रामलीला ख़तम -लोग
मैदान खाली कर गए .
पर दशहरा पास है -
रावण के मरने की -
बाकी - बची एक
धूमिल सी आस है .
पर दिवाली तो दशहरे के -बाद
मनाई जाती है .
रावण अभी भी जिन्दा है -
देखते हैं - दीवाली इस बार
कैसे आती है -
पर दिवाली तो दशहरे के -बाद
मनाई जाती है .
रावण अभी भी जिन्दा है -
देखते हैं - दीवाली इस बार
कैसे आती है -
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
No comments:
Post a Comment