बस राम हों - और
हम राममय हो जाएँ .
चलो 'सर' करलें -
दस सर -दस दिशाएं
आओ दशहरा मनाएं .
आक्रान्ता के भाल पर
उस काल विकराल पर
नए लेख लिखें - पुराने मिटायें
आओ दशहरा मनाएं .
ना भूलें - नारायण -नर को
सहस्त्रा कवच के एक एक -कवच को
भेदें - तिमिर की स्याही को- चलो
अगणित सूर्य की रश्मियों से नहलाएं .
आओ दशहरा मनाएं .
बुझे हुए चाँद तारों को- बदल दें .
राख के ढेर में दबी - चिंगारियों को
कोटि कोटि सूर्यों की मानिंद जगमगायें .
दीवाली बाद में फिर कभी - पहले
आओ दशहरा मनाएं ।
ना भूलें - नारायण -नर को
सहस्त्रा कवच के एक एक -कवच को
भेदें - तिमिर की स्याही को- चलो
अगणित सूर्य की रश्मियों से नहलाएं .
आओ दशहरा मनाएं .
बुझे हुए चाँद तारों को- बदल दें .
राख के ढेर में दबी - चिंगारियों को
कोटि कोटि सूर्यों की मानिंद जगमगायें .
दीवाली बाद में फिर कभी - पहले
आओ दशहरा मनाएं ।
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
No comments:
Post a Comment