Thursday, October 25, 2012

।। तेरा तुझको अर्पण ।।

हिंदी भाषा और साहित्य के विकास में अग्रणी भूमिका के लिए ग़ैरसरकारी संस्था गैमट फाउंडेशन द्वारा हिंदी के प्रतिष्ठित कवि और आकाशवाणी के उपमहानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेयी को पहला “साहित्य परिमल” सम्मान प्रदान किया गया गया । उनकी सौजन्यता की तारीफ़ की जानी चाहिए कि उन्होंने पुरस्कार राशि इक्यावन हज़ार रुपये (51000/-) की धनराशि एक मिसाल कायम करते हुए उसी संस्था के विकास हेतु दान कर दिया।

No comments:

Post a Comment