प्यार मुहब्बत बाद में -
आओ पहले थोडा सा -
आपस में लड़ लें.
चलो मन की ग्रंथियों को -
ढीला करें - समेट कर रखना
जो सहज नहीं - तो थोडा सा
बिखर लें .
एक सागर - एक नाव ,
एक सा मन - एक भाव .
फिर क्यों अलग अलग -
पतवारों से खेवें नाव .
चलो दिल के फासले
थोडा और कम कर लें .
अलग अलग बहूत हुआ -
एक संग - एक साथ
फिर से विचर लें ।
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
आओ पहले थोडा सा -
आपस में लड़ लें.
चलो मन की ग्रंथियों को -
ढीला करें - समेट कर रखना
जो सहज नहीं - तो थोडा सा
बिखर लें .
एक सागर - एक नाव ,
एक सा मन - एक भाव .
फिर क्यों अलग अलग -
पतवारों से खेवें नाव .
चलो दिल के फासले
थोडा और कम कर लें .
अलग अलग बहूत हुआ -
एक संग - एक साथ
फिर से विचर लें ।
- सतीश शर्मा
टाइम्स ऑफ़ इंडिया
No comments:
Post a Comment