नन्हा बच्चा
जिस भी उंगली को पकड़े
कस लेता है,
और
अपनी पकड़ की
मज़बूती का
रस लेता है।
आप कोशिश करिए
अपनी उंगली छुड़ाने की।
नहीं छुड़ा पाए न !
वो आपकी नाकामयाबी पर
हंस लेता है।
और पकड़ की
मज़बूती का
भरपूर रस लेता है।
— अशोक चक्रधर
जिस भी उंगली को पकड़े
कस लेता है,
और
अपनी पकड़ की
मज़बूती का
रस लेता है।
आप कोशिश करिए
अपनी उंगली छुड़ाने की।
नहीं छुड़ा पाए न !
वो आपकी नाकामयाबी पर
हंस लेता है।
और पकड़ की
मज़बूती का
भरपूर रस लेता है।
— अशोक चक्रधर
No comments:
Post a Comment