हिचकी बीमारी है
या कोई याद
याद
पहाड़ के पत्थर पर
चुपचाप सिकुड़ी बैठी है
या मछुआरों के जाल से बचती
गहरे समुन्दरों में जा डूबी है ।
अष्टभुजाओं वाले आक्टोपस के
हाथ भी नहीं आ रही ,
नमकीन पानी में
घुल रही है याद ..
याद हिचकी लेकर आई है ।
- नीरू असीम (पंजाबी से अनुवादित)
या कोई याद
याद
पहाड़ के पत्थर पर
चुपचाप सिकुड़ी बैठी है
या मछुआरों के जाल से बचती
गहरे समुन्दरों में जा डूबी है ।
अष्टभुजाओं वाले आक्टोपस के
हाथ भी नहीं आ रही ,
नमकीन पानी में
घुल रही है याद ..
याद हिचकी लेकर आई है ।
- नीरू असीम (पंजाबी से अनुवादित)
No comments:
Post a Comment