उजालों की ये सब बकबक बुझा दो
मुझे लोरी सुना कर माँ सुला दो ।
तुम्हे हम धूप सा माने हुए हैं
मेरे मन का ये अँधेरा मिटा दो ।
दिया हूँ मैं दुआ के वास्ते तुम,
चलो गंगा में फिर मुझको बहा दो ।
खुशी गम होश बेहोशी सभी हैं,
चलो जीवन से अब जलसा उठा दो ।
ये पानी है तसव्वुर का जो ठहरा,
तुम अपनी याद का कंकर गिरा दो ।
रहे क़ायम रवायत ये दुआ की,
मेरी ऐसी दुआ है, सब दुआ दो ।
तुम्हारी याद की बस्ती में हूँ फिर,
मुसाफिर मान कर पानी पिला दो ।
लो इसकी आंच कम होने लगी है,
ये आतिश एक मसला है, हवा दो ।
- स्वप्निल आतिश
- स्वप्निल आतिश
No comments:
Post a Comment