यदि
कोई अनुभव
आपके भीतर
जिज्ञासा पैदा नहीं करता
तो सावधान
क्योंकि जिसे आप
अनुभव समझ रहे हैं
वह दरअसल में एक सीख मात्र है
एक सीख, एक सबक बस
और कई बार जीवन में हम
सीख और अनुभव का फर्क नहीं समझते
और सीख को, सबक को ही अनुभव मान बैठते हैं
और उसके आधार पर अपने फलसफे भी गढ़ते जाते हैं
सिद्धांत भी रचते जाते हैं
सीख में ही इतने तल्लीन और गुम हो जाते हैं
की उसे ही अनुभव सिद्ध करने में अपना सारा कौशल, सारी क्षमता लगा देते हैं
अपने इर्द-गिर्द देखिए आपको ऐसे तमाम लोग मिल जाएँगे
और दर्पण में देखेंगे तो.....
इसीलिए अनुभव और सीख का फर्क समझिए
अनुभव वही है,
जो आपके भीतर
उसी विषय के बारे में
और जिज्ञासा पैदा करे
कि जिसका आपने अनुभव किया है।
- पुष्पेन्द्र फाल्गुन
- पुष्पेन्द्र फाल्गुन
सीख और अनुभव को तो समझना ही चाहिए....सुंदर रचना...
ReplyDelete