महाश्वेता देवी जी की एक बहुत अच्छी कविता
***
आ गए तुम ?
द्वार खुला है अंदर आ जाओ
पर ज़रा ठहरो
दहलीज़ पर पड़े
पॉयदान पर
अपना अहम् झाड़ आना
मधु मालती लिपटी है
मुंडेर से
अपनी नाराज़गी
उस पर उंडेल आना
तुलसी के क्यारे में
मन की चटकन चढ़ा आना
अपनी व्यस्तताएँ
बाहर खूँटी पर टाँग आना
जूतों के साथ अपनी
हर नकारात्मकता
उतार आना
बाहर किलोलते बच्चों से
थोड़ी शरारत माँग लाना
गुलाब के साथ
उगी हैं मुस्कानें
तोड़ कर पहन आना
देखो
शाम बिछाई है मैंने
सूरज क्षितिज पर
बाँधा है
लाली छिड़की है नभ पर
प्रेम और विश्वास की
मद्धम आँच पर
चाय चढ़ाई है
घूँट-घूँट पीना
सुनो
इतना मुश्किल भी
नहीं है जीना ।
***
आ गए तुम ?
द्वार खुला है अंदर आ जाओ
पर ज़रा ठहरो
दहलीज़ पर पड़े
पॉयदान पर
अपना अहम् झाड़ आना
मधु मालती लिपटी है
मुंडेर से
अपनी नाराज़गी
उस पर उंडेल आना
तुलसी के क्यारे में
मन की चटकन चढ़ा आना
अपनी व्यस्तताएँ
बाहर खूँटी पर टाँग आना
जूतों के साथ अपनी
हर नकारात्मकता
उतार आना
बाहर किलोलते बच्चों से
थोड़ी शरारत माँग लाना
गुलाब के साथ
उगी हैं मुस्कानें
तोड़ कर पहन आना
देखो
शाम बिछाई है मैंने
सूरज क्षितिज पर
बाँधा है
लाली छिड़की है नभ पर
प्रेम और विश्वास की
मद्धम आँच पर
चाय चढ़ाई है
घूँट-घूँट पीना
सुनो
इतना मुश्किल भी
नहीं है जीना ।
Dear Annirudh Mishraji, This poem is in circulation from last 2 years. It has even been published in the Speaking Tree and some one has made a video on it and posted on YouTube.
ReplyDeleteI am pleased to inform that the actual poetess of this piece is
Ms Nidhi Sakaena. She is so fed up to contradict this that she has just given up.
In fact, had this piece been written by Mahadevi Verma, it must have been published by her, or appeared in published media, during her life time, if it so beautifully written by her.
At times you will also find it said to be authored by Maha Shewata Devi, and many more including some Rahul Saxena. This is plagiarism. Probably Maha Shewata Devi never penned in hindi.
Request please make the correct appropriation of the Author.
Thanks and best wishes.
Sanjiv Saksena