मैं कुछ झूठा, वह कुछ सच्चा
ना मैं पूरा झूठा
ना वह पूरा सच्चा
ना मैं पूरा झूठा
ना वह पूरा सच्चा
मैंने चाहा पर हो न सका पूरा-पूरा झूठा
उसने चाहा पर हो न सका पूरा-पूरा सच्चा
कुछ झूठा हूँ मैं
मतलब कुछ मुझमें भी सच्चाई
कुछ सच्चा है वह
मतलब कुछ उसमें भी झूठाई
हम दोनों ही करते हैं
हर पल - हर क्षण - हरदम लड़ाई
करे कोई अगवाई
पूरा सच, पूरा झूठ क्या होता - कहाँ होता
नहीं होता तो क्योंकर वह नहीं होता
करे वही सुनवाई
जो पूरा-पूरा हो झूठा
या पूरा-पूरा सच्चा
मिल जाये तो पता बता दें ढूँढ रहे हम भाई !
उसने चाहा पर हो न सका पूरा-पूरा सच्चा
कुछ झूठा हूँ मैं
मतलब कुछ मुझमें भी सच्चाई
कुछ सच्चा है वह
मतलब कुछ उसमें भी झूठाई
हम दोनों ही करते हैं
हर पल - हर क्षण - हरदम लड़ाई
करे कोई अगवाई
पूरा सच, पूरा झूठ क्या होता - कहाँ होता
नहीं होता तो क्योंकर वह नहीं होता
करे वही सुनवाई
जो पूरा-पूरा हो झूठा
या पूरा-पूरा सच्चा
मिल जाये तो पता बता दें ढूँढ रहे हम भाई !
No comments:
Post a Comment