Sunday, January 16, 2011

उस दिन !

उस दिन उसने पांच हाथ की साड़ी पहनी
उस दिन उसने खुदको लपेटा - सब तरफ से
उस दिन उसने दिन में कई-कई बार
आईना देखा
उस दिन उसने कंधे पर खोल दिए लम्बे बाल
उस दिन खुदको छुपाते हुए सबसे
इठलाई, इतराई और शर्मायी

उस दिन पुरे समय गुनगुनाती रही - इधर उधर
उस दिन उसने स्टीरियों पर
दर्द भरा गीत सुना
उस दिन उसने
अलबम में तस्वीरें देखी - आँख भर
उस दिन सुबक सुबक रोई - जाने क्या सोचकर

उस दिन उसे चाँद खूबसूरत लगा
उस दिन चिडियों की तरह आकाश में -
उड़ने को चाहा उसका मन
उस दिन उसने बालकनी में खड़े होकर
जी भर देखा दूर-दूर तक

उस दिन उसने सपने सहेजे
उस दिन उसने अंतहीन प्रतीक्षा की -
किसी के आने की
उस दिन उसने जीवन में पहला प्रेमपत्र लिखा
उस दिन उसने रुमाल पर बेलबूटे बनाए
और मगन हो गयी ........

उस दिन
हाँ, उस दिन हमारे देखते-देखते
बिटिया बड़ी हो गयी ।

- अजामिल

No comments:

Post a Comment