Friday, January 28, 2011

गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !

गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तुत है नौजवानों को संबोधित एक नज़्म।

आबरू वतन की नौजवान तुमसे है !
खुशबु-ए-चमन ऐ बागबान तुमसे है!


गर्दे-मजहब रुहो जिस्म से आ झाड़कर !
दुश्मने-वतन पर टूट पड़ दहाड़कर !

खास हैं जहाँ में ये पहचान हिंद की
नौजवान सम्हाले रखना ये शान हिंद की !


No comments:

Post a Comment