Monday, June 7, 2021

मुस्कुराहट

एक प्यारी सी मुस्कुराहट
हौसलों को बढ़ा देती है,
पल भर में प्रेम की उच्च 
शिखर पर चढ़ा देती है !!
 दुःख भरी जिंदगी में 
संचार कर देती है,
खुशियों की अनंत
भंडार भर देती है  !!

जीने की लालसा जगा कर
पलकों पे अनेको 
ख्याब सजा देती है,
जो आंखों से बहुत 
दूर होता है,उसको 
पास से देखने को 
बेताब कर देती है !!

एक प्यारी सी मुस्कान से
बेगानाभी लगता है अपना सा
उसके मौजूदगी का एहसास
लगने लगता है 
 साकार सच सपना सा !!

एक प्यारी सी मुस्कान 
तन्हाई को भगा देती है,
रंगों में ढल जाती है बेवफाई
हर्षोल्लास  जगा देती है !!

 जिंदगी में मुस्कुराहट 
है वरदान की तरह,
जिंदादिल जान की तरह,
परिपूर्ण अरमान की तरह
मधुरधुन गान की तरह  !!

   वीना उपाध्याय
मुज़फ्फरपुर बिहार

No comments:

Post a Comment