जब दर्द होता है, तो आप हमदर्द होते हैं!
जब आँसू होते हैं, तो आप साथ होते हैं!!
जब रोग सताते है, तो आप उसे दूर भगाते हैं!
जब मन बेचैन होता है, तो डाॅक्टर ही चैन होता है!!
अपनों के दर्द में जब दिल रोता है, तो आप साहस की डोर होते हैं!
चिंतायुक्त उदासी भरी काली रात की आप ही भोर होते हैं!!
जब कोई त्रासदी आती है, तो आप सैनिक होते हैं!
परिस्थितियां कुछ भी हो, पर काम तो दैनिक होते हैं !!
दिल की धड़कनों को निरखने वाले आप ही हैं!
तन-मन की हलचलों को परखने वाले आप ही हैं!!
रोगों से बचाने वाले आप ही हैं!
जीवन बचाने वाले आप ही हैं!!
जीवन में आशा जगाने वाले आप ही हैं !
महकता संसार बनाने वाले आप ही हैं!!
दु:ख भरी घड़ियों में आस आप ही हैं!
मंजिल का अहसास आप ही हैं!!
इसलिए हम सब आपको नमन करते हैं!
अंतस्तल से कोटि - कोटि वंदन करते हैं!
यूँ ही आप हमारे कष्टनाशक बनते रहें!
ईश्वर आपके कष्ट सब हरते रहें!!
©️ डॉ• राहुल शुक्ल साहिल
बहुत बहुत धन्यवाद आ• मिश्र जी, मेरी अभिव्यक्ति को अपने ब्लाग पर पोस्ट करने के लिए|
ReplyDelete