Tuesday, April 16, 2019

अक्सर

जिन लोगों के पास 
नहीं होती रोशनी
अक्सर वही ढूंढ़ लेते हैं 
रात का मुकाम पोस्ट
जिन लोगों के पास 
नहीं होती चाॅ॑दनी
अक्सर वही तलाश लेते हैं 
सवेरे का जनपद
अक्सर वही जानते हैं 
चिट्ठी छाॅ॑टना
जिन लोगों के पास 
नहीं होता डाकखाना
डाकिए अक्सर नहीं जानते 
सही-सही बाॅ॑चना।

No comments:

Post a Comment