Friday, September 21, 2012

हर चीख की मुखालफत में !

बिकने बिकाने की इस चमकदार दुनिया में
मछली की तरह सड़ने से बेहतर है
हर चीख की मुखालफत में
सच को ज़ोरदार तरीके से कहा जाए
देखिएगा खोटे सिक्के इस तरह
खुद ब खुद चलन से बाहर हो जायेगे . .अजामिल


No comments:

Post a Comment