पड़ौसी को
चुकन्दर उखाड़ते हुए देखता हूँ
और आश्चर्य से भर जाता हूँ
कि धरती के भीतर
कितना जामुनी रंग है
और मूलियों की झक्क सफ़ेदी
और गाजरों की लाली
और आलुओं का
हमारी चमड़ी जैसा छिलका
कितने सारे कंद अलग अलग रंग के
प्याज का रंग अलग
लहसुन का अलग
धरती के पास
क्या रंगों का ड्राइंग बॉक्स है ?
---------------
- राजेश जोशी (अभी-अभी 'वसुधा' से पढ़कर)
चुकन्दर उखाड़ते हुए देखता हूँ
और आश्चर्य से भर जाता हूँ
कि धरती के भीतर
कितना जामुनी रंग है
और मूलियों की झक्क सफ़ेदी
और गाजरों की लाली
और आलुओं का
हमारी चमड़ी जैसा छिलका
कितने सारे कंद अलग अलग रंग के
प्याज का रंग अलग
लहसुन का अलग
धरती के पास
क्या रंगों का ड्राइंग बॉक्स है ?
---------------
- राजेश जोशी (अभी-अभी 'वसुधा' से पढ़कर)
No comments:
Post a Comment