सोमनाथ मे शिव कि महिमा
अजब अनूठी हमने देखी|
जब-जब हुए आक्रमण इस पर,
भव्यता फिर से बढती देखी|
खंडन और विखंडन
प्रकृति का नियम है|
पुनः -पुनः निर्माण धारणा,
मानव कि उत्कंठा देखी|
सोमनाथ है तीर्थ अनूठा,
सूर्य प्रथम शिव दर्शन करता,
सूर्यास्त पर भी सूर्य यहाँ,
शिव उपासना करता है|
समुद्र यहाँ पर चरण पखारे,
शिव कि महिमा गाता है|
अजब अनूठा शमा यहाँ है,
बच्चा -बच्चा शिव गाता है|
--
Dr. A.Kirti vardhan
09911323732
No comments:
Post a Comment