चारों ओर से कोहरे में फंसा हुआ
गर्दन तक दलदल में धसा हुआ
इतिहास के गाढ़े धुंधलके में खो गया है गनेशी
हर नई व्यवस्था के नाम
मत पत्रों का पर्याय हो गया है गनेशी
गनेशी आन्दोलन है-शब्द है
लुटने-खसोटने को हरिजन की बेटी-सा
गनेशी उपलब्ध है।
गनेशी नारा है-झंडा है
उर्वरा मुर्गी है - सोने का अंडा है
महलों की नीव के लिये गनेशी मिटटी है, गारा है
रोँआ-रोंआ कर्ज में डूबा, उफ! गनेशी कितना बेचारा है।
थकी जिंदगी का दर्द पीता
काली किताब का मार्मिक अध्याय हो गया है गनेशी
वक़्त की मार से झुका हुआ
हरी घाटी में पानी-सा रुका हुआ
बदबू करता है, सड़ता है गनेशी
आँखों में किस्किरी-सा गड़ता है गनेशी
रोशनी में अंधेर हो गया है गनेशी।
सूरज-सा निकलेगा गनेशी
लावा-सा एक दिन पिघलेगा गनेशी
अन्दर-ही-अन्दर सुलगता- बुदबुदाता
बारूद का ढेर हो गया है गनेशी।
........अजामिल
गर्दन तक दलदल में धसा हुआ
इतिहास के गाढ़े धुंधलके में खो गया है गनेशी
हर नई व्यवस्था के नाम
मत पत्रों का पर्याय हो गया है गनेशी
गनेशी आन्दोलन है-शब्द है
लुटने-खसोटने को हरिजन की बेटी-सा
गनेशी उपलब्ध है।
गनेशी नारा है-झंडा है
उर्वरा मुर्गी है - सोने का अंडा है
महलों की नीव के लिये गनेशी मिटटी है, गारा है
रोँआ-रोंआ कर्ज में डूबा, उफ! गनेशी कितना बेचारा है।
थकी जिंदगी का दर्द पीता
काली किताब का मार्मिक अध्याय हो गया है गनेशी
वक़्त की मार से झुका हुआ
हरी घाटी में पानी-सा रुका हुआ
बदबू करता है, सड़ता है गनेशी
आँखों में किस्किरी-सा गड़ता है गनेशी
रोशनी में अंधेर हो गया है गनेशी।
सूरज-सा निकलेगा गनेशी
लावा-सा एक दिन पिघलेगा गनेशी
अन्दर-ही-अन्दर सुलगता- बुदबुदाता
बारूद का ढेर हो गया है गनेशी।
........अजामिल